सूबे के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह बुधवार को चकाई बाजार निवासी स्व नंद गोपाल केशरी के घर पहुंचे. नंद गोपाल केशरी का निधन बीते शनिवार को हृदयगति रुकने से हो गई थी. वहीं इस दौरान मंत्री श्री सिंह उनके पुत्र संजीव केसरी सहित परिवार के अन्य लोगों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्ति की. संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि वे मेरे अभिभावक समान थे. उनसे मुझे सदैव स्नेह मिलता रहा. उनके आकस्मिक निधन से मुझे व्यक्तिगत छति हुई है. दुख के इस घड़ी में हम सभी मृतक परिवार के साथ खड़े हैं. मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय, रंजीत राय, पिंटू चौधरी, अमित तिवारी, दिलीप उपाध्याय, कांग्रेस दास, सत्य नारायण केसरी, शिवजी केसरी, पवन केसरी, सुबल पांडेय, राजेश पासवान सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.