सकरी वराज निर्माण संघर्ष समिति की बैठक आयोजित। * जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू हो। अलीगंज। अलीगंज प्रखंड के युवा शक्ति कार्यालय मे समाजसेवी चंद्रशेखर आजाद की अध्यक्षता मे प्रखंड के सामाजिक कार्यकर्ताओ व जनप्रतिनिधियो तथा गणमान्य लोगो की एक बैठक आयोजित हुई।जिसमे सकरी वराज निर्माण संघर्ष समिति,सकरी, नाटी,नदी जोड योजना को शीघ्र निर्माण कार्य मे तेजी लाने व गति देने को लेकर विचार विमर्श किया गया।