ओम का उच्चारण एवं परमात्मा परिचय से गूंजा जमुई जिला अंतर्गत अलीगंज प्रखंड के भलुआ पहाड़ ॐ मंडली शिव शक्ति अवतार सेवा संस्थान रायपुर के बैनर तले जिला इकाई जमुई बिहार कि भाई अजय कुमार सिन्हा उर्फ हरिओम भाई के द्वारा अलीगंज प्रखंड अंतर्गत भलुआ पहाड़ जो वनों से घिरा हुआ है मैं सैकड़ों आत्माओं को परमात्मा " अथवा शिव बाबा का परिचय दिया गया तथा आदि अंत मैं नारा लगाते हुए ओम का उच्चारण करते हुए उनके महत्व एवं उनके संदेश देते हुए सैकड़ों आत्माओं को हरिओम भाई के द्वारा आनंदित किया गया