इस्लामनगर गांव मे विधुत करंट लगने से युवक की हुई मौत,परिजनो मे शोक। अलीगंज। प्रखंड क्षेत्र के इस्लामनगर गांव मे विधुत करंट लगने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गया।जानकारी के अनुसार इस्लामनगर गांव निवासी वृजनदन प्रसाद यादव के पुञ रौशन कुमार छठ घाट से आकर गांव से पश्चिम तालाब के पास शौच के लिए जा रहा था।तभी बिजली पोल से कटकर तार नीचे गिरा बिजली तार से स्पर्श हो गया जिसमे विधुत करंट प्रवाहित हो रहा था। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।