गंगटी गांव के शिव मंदिर मे ग्रामीणो के सहयोग हुई लाइटिंग की व्यवस्था, देवाधिदेव महादेव की हुई पूजा अर्चना। बेहतर लाईटिग कर पुरे मंदिर परिसर मे रोशनी से हुआ चकाचौंध। अलीगंज। अलीगंज प्रखंड के कैयार पंचायत के गंगटी गांव मे युवाओ व ग्रामीणो के सहयोग से शिव मंदिर परिसर मे दीपावली के दिन पूजा अर्चना कर पुरा मंदिर परिसर मे लाइटिंग व्यवस्था किया गया।जिसका विधिवत उद्घाटन पंचायत के मुखिया ललन सिंह ने विधिवत फीता काटकर किया। मुखिया श्री सिंह ने कहा कि युवाओ के द्वारा किया गया यह कार्य काफी सराहनीय है। जो मंदिर वर्षो से अंधकार रहता है।आज वहा बेहतर व आकर्षक चकाचौंध दुधिया रोशनी से मंदिर परिसर के साथ पूरा गाव को जगमग कर रहा है।जो रात को काफी आकर्षक दिख रही है।इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर आजाद,कामता प्रसाद सिंह,अरूण कुमार,बुलबूल सिंह,अर्जून सिंह,रामबालक सिंह,रमेश कुमार,आकाश कुमार,चिनटु कुमार,प्रिन्स कुमार,बबलु कुमार के अलावे बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।