देश के भूतपूर्व रक्षा मंञी सह यूपी के पूर्व मुख्यमंञी मुलायम सिंह यादव के आकस्मिक निधन पर शोक।* अलीगंज। देश के पूर्व रक्षा मंञी सह यूपी के पूर्व मुख्यमंञी रहे मुलायम सिंह यादव का आकस्मिक निधन हो गया।वे दिल्ली के मेदान्ता अस्पताल में कुछ दिनों से आयशु में एडमिट थे।और कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे।उनके आकस्मिक निधन पर पुरे देश भर में शोक की लहर है। वहीं सोमवार की दोपहर अलीगंज बाजार स्थित युवा शक्ति कार्यालय में सर्व दलीय शोक सभा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता युवा नेता महेश सिंह ने किया। सबसे पहले लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शान्ति के लिए भगवान से प्रार्थना किया और शोकाकुल परिजनों को इस दुःख की घड़ी में धर्य,साहस व सहन की शक्ति प्रदान करे। युवा शक्ति के प्रान्तीय नेता सह अधिवक्ता शशि शेखर सिंह मुन्ना ने कहा कि देश के भूतपूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव आमजनों की समस्याओं के लिए काफी संवेदनशील रहते थे।और वे एक जमीनी स्तर का नेता थे।वे लोक नायक जय प्रकाश नारायण, डा लोहिया के आदर्शो पर जीने वाले एक कुशल जनप्रतिनिधि थे।महेश सिंह राणा ने कहा वे काफी संघर्षशील थे उनके पास जो भी समस्या लेकर जाते थे,उनके निदान के लिए हर संभव प्रयास किया करते थे। सिकंदरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता धर्मेद्र पासवान उर्फ गुरूजी ने कहा कि देश के पूर्व रक्षा मंञी सह यूपी के पूर्व मुख्यमंञी जनता के हर सुख दुख में संदेह उपस्थित रहते थे।अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।