सिकन्दरा थानाक्षेत्र के मिर्चा मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार अवैध बालू लदे हाइवा ने पेट्रोलिंग वाहन में जोरदार ठोकर मार दी।इस घटना में दंडाधिकारी के रूप में तैनात जमुई के आपूर्ति पदाधिकारी एवं सिकन्दरा थाने के एएसआई समेत दो बीएमपी जवान घायल हो गए।सभी घायलों को सिकन्दरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।इस संबंध में थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि अवैध बालू की रोकथाम को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ सिकन्दरा पुलिस टीम लगी थी।तभी देर रात्रि जमुई की ओर से अवैध बालू लदा हाइवा गुजर रहा था।पुलिस उसे रोकवाने का प्रयास किया तो हाइवा वाहन चालक ने वाहन को तेज रफ्तार कर भागने लगा।इस दौरान सड़क किनारे खड़ी पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन स्कोर्पियों में जोरदार ठोकर मार दी।इस घटना में वाहन के पीछे खड़े दंडाधिकारी के रूप में जमुई के आपूर्ति पदाधिकारी प्रिथुल कुमार,एएसआई लालबाबू महतो के साथ दो की संख्या में बीएमपी जवान घायल हो गए।गनीमत यह रही कि अगर सभी पेट्रोलिंग वाहन के आगे रहते तो सभी काल के गाल में समा जाते।बताया कि घटना के बाद हाइवा वाहन चालक वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा।वहीं हाइवा को जब्त कर थाना लाया गया।