2024 के फाइट के लिए जदयू ने अपनी फिल्डिंग टाइट कर दी है। आरसीपी गुट के सभी छिपे हुए प्यादों को पार्टी के सभी पदों से आल आउट कर दिया गया है। इसी क्रम में पार्टी ने गुरुवार को बिहार के सभी जिलों के लिए दो - दो नया प्रभारी मनोनीत किया है।जदयू प्रदेश कार्यालय के मुताबिक नए जिला प्रभारियों में दुर्गेश राय और साधना सदा को बेगूसराय जिला का कमान सौंपा गया है। वहीं दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधान पार्षद भूमिपाल राय और मंजू देवी को खगड़िया जिला का प्रभारी बनाया गया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।