सिकन्दरा प्रखंड में गुरुबार को देश के 75 अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में जवानों द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा को सिकन्दरा महावीर दल के द्वारा भव्य स्वागत किया गया ! बताते चले कि सिकन्दरा के कोड़ासी गावँ स्थित एस एस बी के जवानों ,लछुआड़ थाना के पुलिस कर्मी ,सिकन्दरा थाना के सभी कर्मी ,एवम प्रखंड के समाजसेवियों ,शिक्षाविदों के द्वारा सैकड़ो दो पहिया वाहन जो तिरंगा झंडा से पटा हुआ एक भव्य तिरंगा रैली यात्रा निकाली गई !