सिकन्दरा प्रखंड के जमुई रोड स्थित माखन भोग के दूसरे तले पर प्रजापिता ब्रह्कुमारी ईष्वरीय विश्वविद्यालय के प्रांगण में शनिबार को अलौकिक रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन किया गया ! इस महोत्सव का शुभारंभ राजयोगनी कंचन दीदी ने की ! वही उपस्थित भक्तजनों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय मे मानवता भय को भयभीत कर रहा है ! ऐसे में परमपिता शिव की ओर से रक्षा कवाचके रूप में प्रदान किये जाने वाला यह ईश्वरीय वरदान है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।