सिकन्दरा प्रखंड क्षेत्र के खुटकट गांव में अष्टयाम पूजन कार्यक्रम को लेकर शनिवार को ग्रामीणों के सहयोग से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई।कलश शोभायात्रा में 101 सुहागिन एवं कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया।कलश शोभायात्रा खुटकट गांव स्थित डीहवाल बाबा मंदिर से निकलकर मां काली मंदिर लछुआड़ स्थित बहुआर नदी पहुंची।जहां श्रद्धालुओं ने नदी से जल भर कर पुनः खुटकट गांव के डीहवाल स्थान पहुंचकर कलश यात्रा का समापन किया।कलश यात्रा के दौरान ढोल बाजे के साथ युवाओं के द्वारा जय श्रीराम के नारे जमकर लगाए गए।दो दिवसीय अष्टयाम रामधुनी एवं राम विवाह का कार्यक्रम ग्रामीणों के द्वारा रखा गया है।बताया गया कि अष्टयाम पूजन में आचार्य ब्राह्मण सत्यनारायण पाण्डेय एवं उनके पुत्र के द्वारा की जा रही है।कलश शोभायात्रा में ग्रामीण पूर्व सरपंच नागेश्वर महतो,नंदलाल महतो,नरेश मिस्त्री,लालू तांती,रंजीत यादव समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।