सांसद चिराग पासवान की अध्यक्षता में अगामी 06 जुलाई को समाहरणालय के संवाद कक्ष में जिला विकास समन्वय और अनुश्रवण समिति (दिशा) की तय अहम बैठक को उनके पत्र के आलोक में तत्काल स्थगित कर दिया गया है। जिलाधीश अवनीश कुमार सिंह ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के निधन के कारण जमुई जिला में भीषण शोक व्याप्त है। सांसद चिराग पासवान ने वर्त्तमान स्थिति के मद्देनजर पत्र लिखकर दिशा की बैठक को स्थगित किए जाने का संदेश दिया है। उन्होंने आगे कहा कि श्री पासवान के पत्र के आलोक में 06 जुलाई को निर्धारित बैठक को स्थगित कर दिया गया है। डीएम ने सम्बंधित बैठक में भाग लेने के लिए नामित जनप्रतिनिधियों के साथ विभागीय अधिकारियों को उपयुक्त माध्यमों के जरिये सूचित किए जाने की बात कही।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।