सिकन्दरा प्रखण्ड अंतर्गत कुमार गांव में बने तालाब के पास माँ नेतुला की मंदिर स्थित है। यह मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। मान्यता के अनुसार यह मंदिर 1600 साल पुराना है।खास कर यह मंदिर नवरात्र में अपनी आप मे एक विशेषता है यहाँ कई राज्यो से लोग पहुंच कर 9 दिन की व्रत रखते हैं मंदिर के किनारे बने तालाब को सुंदर और सुगम बनाने को लेकर कई माह से काम चल रहा था जिसमें तालाब की चारों और चार दिवारी तालाब सीढ़ी उस पर टाइल्स लगाना एवं तालाब की खुदाई जैसे कार्य किए जा रहे हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।