सिकन्दरा प्रखंड में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2620वां जन्म कल्याणक उनके जन्मस्थली क्षत्रियकुंड लछुआड़ में गुरुवार को धूमधाम से उत्साह पूर्वक मनाया गया।महावीर जयंती को लेकर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन सात पहाड़ पार भगवान महावीर स्वामी के जन्मस्थान में किया गया।जहां देश भर से आये सैकड़ों जैन श्रद्धालुओं ने भगवान महावीर स्वामी के जीवन काल में उनके बड़े भाई राजा नंदिवर्धन द्वारा निर्मित प्रतिमा जीवित स्वामी का दर्शन किया।भगवान महावीर की जन्मभूमि में गुरुवार की सुबह से ही श्रद्धा व भक्ति की गंगा बहती नजर आ रही थी।सैकड़ों की संख्या में जैन श्रद्धालु भाव विभोर होकर भगवान महावीर के चरण रज को माथे से लगाने को आतुर दिख रहे थे।इस दौरान जन्मकल्याणक के शुभ अवसर पर देश विदेश से लछुआड़ पहुंचे जैन श्रद्धालुओं ने पूरे विधि विधान के साथ भगवान महावीर के जीवित स्वामी प्रतिमा का अभिषेक कर पूरे भक्तिभाव के साथ वर्द्धमान महावीर की पूजा अर्चना की।इस अवसर पर जैन श्रद्धालु भगवान महावीर का दर्शन कर भाव विभोर होकर झूम उठे।इस दौरान जैन श्वेताम्बर सोसायटी के अध्यक्ष कमल सिंह जी रामपुरिया,धर्मशाला प्रबंधक उज्ज्वल रत्न समेत सैकड़ों जैन श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान महावीर स्वामी की रथ शोभा यात्रा निकाली गयी।गाजे बाजे के साथ जैन श्वेतांबर सोसायटी द्वारा सुसज्जित रथ पर भगवान महावीर स्वामी की निकाली गयी शोभा यात्रा में सैकड़ों जैन श्रद्धालु हाथों से रथ को खींचते व भगवान महावीर स्वामी के प्रतीकों को सर पर रख नंगे पैर गांव का भ्रमण किया।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।