जमुई जिला में कुल 30 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक 2022 की वार्षिक परीक्षा दूसरे दिन भी शांतिपूर्ण , स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुआ। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी डेटशीट के मुताबिक परीक्षा तय समय , पाली और तारीख पर संचालित की गई। कहीं से कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं है।डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि जमुई जिला में मैट्रिक 2022 की वार्षिक परीक्षा के सफल आयोजन के लिए कुल 30 परीक्षा केंद्रों का गठन किया गया है। दूसरे दिन प्रथम पाली में 13884 की जगह 13549 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए वहीं द्वितीय पाली में 13926 के विरुद्ध 13631 अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। प्रथम पाली में जहां 335 परीक्षार्थी विभिन्न कारणों से अनुपस्थित रहे वहीं द्वितीय पाली में इनकी संख्या 295 दर्ज की गई। प्रथम पाली में 02 परीक्षार्थियों को अवांछित हरकत को लेकर परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया वहीं द्वितीय पाली में 05 अभ्यर्थियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।