सोनो थाना क्षेत्र के सोनो दुर्गा मंदिर स्थित एक कार्यक्रम रखा गया यह कार्यक्रम 14 फरवरी 2019 को 44 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे उन्हीं की श्रद्धांजलि अर्पित किया गया इस श्रद्धांजलि में मुख्य अतिथि सीआरपीएफ बटालियन के कमांडेंट और थाना अध्यक्ष अब्दुल हलीम समाजसेवी डॉक्टर एम एस परवाज के द्वारा कार्यक्रम किया गया इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी और सभी अपने हाथों में कैंडल जलाकर एवं दिया जलाकर उन शहीद वीरों को याद किया थाना अध्यक्ष ने बताया कि यह शाहिद कभी मरता नहीं है यह अमर होता है यह हम लोगों को याद करने की जरूरत है और दर्जनों समाजसेवी ने बताया है कि जब जवान जगते हैं तो हम लोग सही सलामत सो पाते हैं यदि वीर जवान ना होते तो शायद हम लोग का सुखचैन नींद नहीं होती। पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।