लोजपा आर के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष सह पूर्व एमएलसी हुलास पाण्डेय जी के द्वारा सिकंदरा के लोकप्रिय नेता सह पूर्व प्रत्याशी सुभाष पासवान को लोजपा बिहार संसदीय बोर्ड के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह मुंगेर प्रमंडल प्रभारी नियुक्त किया गया है । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Comments


जमुई :- छठे दिन केंद्रों पर नहीं पहुंचे 189 परीक्षार्थी। शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संचालित : डीएम। जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि जिले के कुल 28 परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार को इंटरमीडिएट की हिंदी , और अर्थशास्त्र की परीक्षा कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। वार्षिक परीक्षा को लेकर तमाम केंद्रों पर व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे वहीं जिले के तमाम प्रतिनियुक्त पदाधिकारी लगातार विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे के साथ - साथ वीडियो रिकॉर्डिंग आदि भी कराई जाती रही वहीं कोविड -19 प्रोटोकॉल के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे परीक्षार्थियों को संक्रमण रोधी नियमों के तहत शारीरिक दूरी का अनुपालन करते हुए बिठाया गया। उन्होंने आगे कहा कि विज्ञान संकाय के हिंदी विषय की परीक्षा प्रथम पाली में आयोजित की गई , जिसमें कुल परीक्षार्थियों की संख्या 9766 थी। परीक्षा में 9637 अभ्यर्थी उपस्थित हुए और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस पाली में अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 129 दर्ज की गई वहीं अवांछित हरकत के कारण 02 अभ्यर्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। वहीं प्रथम पाली में ही कॉमर्स संकाय के हिंदी की भी परीक्षा ली गई। इसमें कुल 226 परीक्षार्थियों में 225 उपस्थित हुए जबकि 01 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस विषय की परीक्षा में निष्कासन शून्य रहा। इसी इसी प्रकार द्वितीय पाली में कला संकाय के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में 2489 की जगह 2432 परीक्षार्थी उपस्थित हुए वहीं 57 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
Download | Get Embed Code

Feb. 8, 2022, 10:54 p.m. | Tags: autopub