सिकन्दरा प्रखंड के मन्जोष गाँव निवासी व्योवर्द्ध सेवनृवित शिक्षक पंडित ईश्वरीय दत्त उपाधयाय उम्र करीब 101 वर्ष में हृदय गति रुक जाने से उनकी निधन हो गयी ! वही उनके बड़े पुत्र शिक्षक शिवकांत उपाधयाय ने बताया कि हमारे पिता तीस वर्ष से ज्यादा सरकारी पेंशन प्राप्त किये है ! उनके कुशल आचरण के चलते उनके परिवार वालो को सांत्वना देने के लिये पूरे गावँ के लोग उनके घर पहुँचकर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित के श्रद्धांजलि सुमन दी गयी ! मौके पर सिकन्दरा डाक बम सेवा समिति के युवा समाजसेवी प्रवीण मिश्रा , अरविंद मिश्रा ,गोल्डन मिश्रा ,स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य बलराम मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।