सिकन्दरा थाना क्षेत्र के सिकन्दरा - शेखपुरा मुख्य मार्ग के लहिला मोड़ के समीप दोनों दिशा से आ रहे बाइक आमने सामने की भीषण टक्कर से घटनास्थल पर दो लोगो की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है ! प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक के आमने सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हुई है। दोनों मृतक की पहचान उकसी गांव निवासी परमेश्वर महतो एवं जमुई निवासी मो. असफाक के रूप में हुई है ! दोनों के शव को पोस्टमार्टम हेतु जमुई भेज दिया गया ! इस हिर्दयक विदारक घटना से दोनों मृतक परिवारों में कोहराम मच गया। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।