सिकन्दरा प्रखंड के नवादा रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में लगे ए टी एम और पासबुक प्रिंटर मशीन तो लगी लेकिन अधिकतर दिन काम ही नही करती है ! ए टी एम का हाल भी बेहाल है ! अगर आप सिकन्दरा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के ए टी एम जाएगा तो हमेशा मशीन खराब का बोर्ड टंगा मिलेगा ! वही भारतीय स्टेट बैंक के उपभोगता अरबिंद कुमार ,ब्लू सिंह ,मनोज चौधरी ,सहित दर्जनों उपभोगताओं ने बताया कि जब भी पासबुक प्रिंट या रुपया निकासी के लिये भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पहुचते है तो हमेशा मशीन खराब ही रहता है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।