वीरता के प्रतीक थे महाराणा प्रताप : शशिशेखर। अलीगंज। प्रखंड क्षेत्र के अलीगंज बाजार में वीर महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि युवा नेता महेश सिंह राणा की अध्यक्षता में मनायी गयी। सर्व प्रथम लोगों ने उनके चिञ पर पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया और उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। पुण्यतिथि को संबोधित करते हुए समाजसेवी सह अधिवक्ता शशि शेखर सिंह मुन्ना ने कहा कि वीरता और साहस के प्रतीक थे महाराणा प्रताप सिंह। जिन्होंने देश के लिए सब कुछ समर्पित कर दिया था।वे युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत थे।और आज के युवा पीढी को उनके वीर ,सौम्य साहस के स्वाभिमान के लिए सीख लेने की जरूरत है। युवा शक्ति के प्रदेश महासचिव महेश सिंह राणा ने कहा कि जिनका नाम लेते ही नस नस में बिजलियों सी कौंध जाती हो,धमनियों में उत्साह,शौर्य और पराक्रम का रक्त प्रवाहित होने लगता है। किसान श्री धर्मेद्र कुशवाहा ने कहा कि मातृ भुमि की रक्षा के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले वीरता बलिदान और पराक्रम के परिचायक महाराणा प्रताप थे।समय कुमार ने बताया कि वे एक ऐसा धीर योद्धा थे जिनके तलवार की एक बार से घोडा भी दो हिससो में कट जाता था। वे 208 किलो की औजार सदैव अपने साथ लेकर चलते थे।इसी से उनकी वीरता का अनुमान लगाया जा सकता है। वे मेवाड़ के राजा उदय सिंह के पूञ थे।और देश के मान सम्मान के लिए सब कुछ समर्पित कर दिया था। मौके पर कई लोगों ने उनके व्यक्तितव एवं कृतित्व पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। मौके पर समाजसेवी चंद्रशेखर आजाद,गोरेलाल यादव,बिपिन कुमार,मनु कुमार,नरेश यादव,डा दिनेश कुमार,परमेश्वर यादव,अशोक कुमार,नगीना चंद्रवंशी के अलावे दर्जनो गणमान्य लोग उपस्थित थे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।