खैरा प्रखंड मुख्यालय परिसर में बुधवार के दिन पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में आयोजित की गई रायपुरा पंचायत से मुखिया पद के लिए प्रभु यादव और सरपंच के लिए मिथिलेश गुप्ता उप मुखिया के लिए उपेंद्र कुमार उपसरपंच के लिए चंदा देवी ने शपथ ली गोपालपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए मौसम कुमारी सरपंच पद के लिए मीतू देवी उप मुखिया के अर्चना कुमारी उपसरपंच के लिए ललिता देवी ने शपथ ली अमारी पंचायत से मुखिया पद के लिए शशि कला देवी सरपंच पद के लिए कविता कुमारी खैरा पंचायत से मुखिया पद के लिए चंचला देवी और सरपंच पद के लिए सोनी कुमारी ने शपथ ली नवनिर्वाचित मुखिया प्रभु यादव ने कहा कि मैं अपने पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना विकलांग विधवा वृद्ध को पेंशन देने के लिए प्रयास करूँगा मौके पर वार्ड सदस्य वृंदा देवी सर्वेश कुमार सुरेश राय सहित आदि उपस्थित थे। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।