खैरा रीजनल ट्रेनिंग सेंटर चकाई के द्वारा  ग्रामीण एवं शहरी  क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर की भर्ती के लिए प्रखंडवार 27 दिसम्बर से भर्ती कैम्प लगाये जा रहे हैं जो  7 जनवरी तक कैंप लगाए जाएंगे। बुधवार को खैरा प्रखंड मुख्यालय में कैंप लगाया गया जिसमें कुल 100 आवेदकों ने आवेदन दिया जिसमें से 25 अभ्यर्थी योग्य पाए गए जिसमें 22 जवान तथा 3 सुपरवाइजर का चयन किया गया तथा मौके पर ही जॉइनिंग लेटर भी दिया गया । रीजनल ट्रेनिंग सेंटर चकाई के कमांडेंट बी के  झा एवं भर्ती अधिकारी चन्दन चौधरी ने बताया कि 27 दिसम्बर से निम्न तिथि वार कैंप का आयोजन किया जा रहा है ,27 दिसम्बर को  जमूई प्रखंड ,28 को सिकंदरा,29 को खैरा, 30 को चकाई, 31 को सोनो,3-1-2022 को लक्ष्मीपूर,4 को झाझा,5 को बरहट ,6 को गिद्धोर,7 को अलीगंज प्रखंड परिसर में कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए बहाली किया जाएगा, इसमें टोटल 350 सुरक्षा जवान एवं 50 सुपरवाइजर के पद भरे जाएंगे, भर्ती के लिए फिजिकल फिट होना चाहिए, सभी चयनित युवाओं को प्रखंड मुख्यालय परिसर में  ज्वाइनिंग लेटर  तुरंत दिया जाएगा, चयनित युवाओं को एक माह का प्रशिक्षण रीजनल ट्रेनिंग सेंटर चकाई में होगा ट्रेनिंग उपरांत 65 शाल परमामेंट जॉब के लिए मेट्रो स्टेशन, हवाई अड्डा,  एम्स हॉस्पिटल ,यूनिवर्सिटी, बैंक, बैंक ए टी एम , मॉल ,यूनिवर्सिटी आदि जगहों पर ड्यूटी दिया जाएगा, PF , पेंशन ,ESIC, मेडिकल, इंश्योरेंस, रिटायर्मेंट, ग्रेच्युटी आदि सुविधा मिलता है।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।