कोरोना टीका लीजिए इनाम जीतिए साप्ताहिक लक्की डरो के माध्यम से11 विजेताओं को दिया गया पुरुस्कार। अलीगंज। स्वास्थय विभाग के द्वारा कोरोना टीका लीजिए इनाम जीतिए साप्ताहिक लक्की डरो के माध्यम से प्रखंड स्तरीय लक्की डरो के माध्यम से 11 विजेताओं के बीच अलीगंज पीएचसी में सोमवार को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता लेखापाल धर्मवीर मंडल ने किया। पुरुस्कार का वितरण लक्की विजेता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सिनटु कुमार एवं डा पूनम कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सिनटु कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना एक संक्रमित वायरस है जिससे बचाव एक माञ वैकसीनेशन ही है।इसलिए सभी लोग समय पर टीका लगवा लें ताकि जब सुरक्षित होंगे तभी समाज व दुसरे लोगों को सहयोग कर सकते हैं। बीसीएम संतोष सिंह ने टीका लीजिए इनाम जीतिए साप्ताहिक लक्की डरो के माध्यम से प्रखंड के 11 विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।उन्होने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खुद टीका लेकर समाज के लोगों को जागरूक करने का काम करें ताकि हर लोग टीका लेकर सुरक्षित हो सकें। डा पूनम कुमारी ने बताया कि कोरोना की खतरा अभी खत्म नही हुई है इसलिए सभी लोग टीका लेकर सुरक्षित रह सकते है।मौके पर लक्की डरो के माध्यम से चयनित 11 लोगों को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर लेखापाल,धर्मवीर मंडल,संतोष कुमार,बीसीएम,सिहेशवर प्रसाद यादव ,लिपिक,कमल लोचन सिंह,राजीव रंजन,किसान श्री धर्मेद्र कुशवाहा,समाजसेवी चंद्रशेखर आजाद के अलावे ग्रामीण व एएनएम ,आशा के अलावे स्वास्थय कर्मी उपस्थित थे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।