लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमूई के सांसद चिराग पासवान मंगलवार की दोपहर अलीगंज प्रखंड के दरखा गांव पहुंचकर मृतक मुखिया प्रकाश महतो के शोकाकुल परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया और सांत्वना दी सांत्वना देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हम आपका साथ हैं। सांसद ने शोकाकुल परिजनों भरोसा देते हुए कहा कि हमसे जहां तक सहयोग हो सकेगा हम भरपुर सहयोग करेगे।उन्होनें जमुई एसडीपीओ डा राकेश कुमार को फोन पर बात कर मुखिया हत्या कांड में शामिल अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश देते हुए कहा कि दोषी छूटे नहीं और निर्दोष फंसे नहीं इस मामले को ध्यान में रखते हुए अविलंब कारवाई करें। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।