नवनिर्मित पांच पंचायतों के लिए बने लछुआड़ थाने में ई.अलीगंज प्रखण्ड के दरखा पंचायत के शामिल होने पर तत्क्षण विरोध के स्वर मुखर होने लगे।पंचायत के मुखिया जयप्रकाश महतो के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने थाने के उदघाटन के पश्चात एसपी जमुई को एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर लछुआड़ के बदले पूर्व की भांति सिकन्दरा थाने में ही पंचायत को शामिल रखें जाने की मांग की है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।