नेपाल मे सम्मानित हुये नालंदा के दीपक नालंदा जिले के हरनौत स्थित श्रीचंद्पुर ग्राम निवासी सद्भावना मंच (भारत) के संस्थापक और जाने माने समाजसेवी दीपक कुमार को नेपाल मे राज्य मंत्री आर्थिक मामला तथा सहकारी मंत्रालय लुम्बिनी प्रदेश श्री मति सुषमा यादव,वन, वातावरण तथा भू- संरक्षण मंत्रालय लुंबिनी प्रदेश के सचिव पशुपतिनाथ कोईराला सचिव पर्यावरण मंत्रालय लुम्बिनी नेपाल के हाथो अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण योध्दा सम्मान 2021 से सम्मानित हुये। सम्मान के रुप मे अतिथियो के हाथो अँग वस्त्र, मोमेंटो ,सम्मान पत्र प्रदान किया गया। दीपक कुमार बिगत 15 वर्षो से नि:स्वार्थ भाव से समाजसेवा कर रहे है । और पर्यावरण जागरुकता को लेकर काफी सक्रिय है ।स्कूल ,कॉलेज एवं सुदूर इलाको मे आम लोगो को पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण के लिए प्रेरित कर रहे है । विदित हो कि दीपक बचपन से ही पढ़ने में अत्यंत तेज तर्रार रहे है ।उन्होने सरकारी नौकरी नही करने तथा आजीवन नि:स्वार्थ भाव से समाजसेवा करने का अटूट संकल्प लिया है । समाज के प्रति उनके सेवा भावना को देखते हुए अब तक दीपक कुमार को पहले भी अनेकों राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। वे सद्भावना मंच(भारत) के माध्यम से शान्ति एवं सद्भावना के क्षेत्र मे काफी सक्रिय कार्य देश स्तर पर कर रहे है । श्री दीपक को जाने माने अंतर्राष्ट्रीय गांधीवादी ब्रह्मलीन डॉक्टर एसएन सुब्बाराव के काफी प्रिय रहे हैं ।प्रख्यात समाजसेवी श्री अन्ना हजारे ,प्रख्यात समाजसेविका मेघा पाटेकर, सहित नामचीन समाजसेवियों का सानिध्य प्राप्त है । सम्मान समारोह मे भारत एवं नेपाल के पर्यावरण योद्धाओ को भी सम्मानित किया गया। समाजसेवी दीपक कुमार के अलावे नालंदा के ही गौरैया संरक्षण अभियान के राजीव पांडेय एवं समाजसेवी शिक्षक रोहित कुमार को भी सम्मानित किया गया।इस सम्मान समारोह का आयोजन पीपल नीम तुलसी अभियान ,ग्रीन यूथ ऑफ लुम्बिनी कमला जलाधार संरक्षण अभियान जनकपुर धाम के संयुक्त तत्वावधान मे अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण योध्दा सम्मान समारोह सह विचार मंथन शिविर का आयोजन नेपाल के लुम्बिनी स्थित लुम्बिनी सांस्कृतिक नगर पालिका हॉल खुनगाई मे किया गया था। हाथो नालंदा जिले जागरुकताको सम्मानित किये जाने पर बधाई देते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की है।