सिकंदरा प्रखंड के ब्रह्मकुमारी प्रजापिता ईशवरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में शनिवार की संध्या घोघसा गावँ में अखंड गीता महाकाव्य पाठ का आयोजन किया गया ! वही गीता पाठ वाचन ब्रह्मकुमारी राज योगनी कंचन दीदी के मुखारविंद से उदघोषित की गई ! कंचन दीदी ने महाभारत काल का उदाहरण देते हुए कहा कि आज पांडव कुल के विचारधारा कम है और कौरव कुल के विचारधारा अत्यधिक है इन्ही विचारधाराओ में गीता पाठ के माध्यम से परिवर्तित करने का प्रयास किया जा रहा है ! भक्त मंडली की अपार भीड़ देखकर उत्साहित होते हुए कहा कि लोगों का इस गीता पाठ कथा में आना और एकाग्रता से सुनना अपने आप मे परिवर्तन है ! मंच का संचालन ब्रह्मकुमार ऋषि भाई ने की ! ब्रह्मकुमारी खुशबू दीदी ने बताया कि ये गीता पाठ तीन दिनों तक चलेगा ! मौके पर नंदकिशोर सिंह ,सत्यनारायण सिंह ,देवेंद्र चौधरी ,संजीव चौधरी सहित महिलाओ भक्त जन की आपर भीड़ थी !विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।