सिकन्दरा प्रखंड के गांधी बाजार स्थित गणेश मंदिर के प्रांगण में रविवार को यजमान पवन केशरी दपंती के द्वारा कुँवारी कन्या का पूजन ,एवम विद्धवान पंडित विजय पांडेय ,अभिषेक पांडेय के भव्य मंत्रोउचारण के साथ हवन कर्यक्रम का आयोजन पूरे भव्य तरीके से किया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।