पंचायत चुनाव के प्रथम दिन ही नामांकन प्रक्रिया ने प्रखंड में जोर पकड़ लिया।वहीं मुखिया पद के लिए नामांकन को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह दिखा।कुल 387 पदों के विरुद्ध वार्ड सदस्य,पंच,मुखिया,सरपंच व पंचायत समिति पद के लिए कुल 29 महिला और 36 पुरुष ने अपना पर्चा दाखिल किया है।चुनाव आचार संहिता को देखते हुए प्रत्याशी भीड़ व जुलूस से बचते दिखे।प्रत्याशियों में आचार संहिता के उल्लंघन का मामले के प्रति खौफ देखा गया। प्रत्याशी अपने घर से जुलूस की शकल में चले लेकिन सिकन्दरा मुख्यालय में पहुंचते ही भीड़ खत्म कर दिया गया।ऐसा लगभग सारे मामलों में पाया गया।प्रत्याशियों के समर्थन में नारेबाजी करने का प्रयास जरूर किया गया लेकिन प्रशासन की सख्ती ने चुप रहने पर मजबूर कर दिया। दंडाधिकारी प्रखंड परिसर में घूमते नजर आए। वहीं प्रखंड भवन में प्रत्याशियों के लिए चलान कटवाने वालों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई। बनाए गए दस काउंटरों में सबसे अधिक वार्ड सदस्यों के काउंटर पर लोग धक्कामुक्की करते दिखे।कुल मिलाकर पहले दिन की भीड़ ने आशा से अधिक नामांकन को इंगित करता दिखा है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।