सोनो जमुई से बिन्दु कुमार कश्यप की रिपोर्ट।। गरीबी के कारण पिछले 2 वर्षों से लगातार अपने 5 वर्षीय पुत्र नवीन कुमार के साथ सोना चौक पर भीख मांग कर अपना और अपने पुत्र का भरण पोषण कर रही महिला पिंकी देवी का पुत्र नवीन कुमार दुर्गा मंदिर सोनो से अचानक अपनी मां से 3 दिन पूर्व बिछड़ कर गायब हो गया नवीन कुमार के गायब होने की सूचना पाकर मन दाता गांव निवासी नवीन कुमार के नाना सभी जगहों पर खोजबीन की लेकिन कहीं भी उस बच्चे का पता नहीं चला इसकी सूचना पाकर चाइल्ड हेल्पलाइन झाझा के अधिकारी सोनो पहुंचकर परिजन से मुलाकात करते हुए पूछताछ किया तथा बाद में बच्चे का फोटो परवाज हॉस्पिटल के सीसीटीवी कैमरा से निकाला गया और उसके उस फोटो को प्रसारित किया जा रहा है मौके पर परवाज स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ परवाज़ ने एक अपना मोबाइल नंबर जारी किया जिसका नंबर है 9430 503060 उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति इस बच्चे को खोजने में हमारी मदद करता है और खोज करता है उन्हें उचित इनाम दिया जायेगा।