कोरोना वायरस संक्रमण के बीच सावन की पहली सोमवारी को प्रखण्ड के ऐतिहासिक शिव मंदिर बाबा धनेश्वरनाथ महादेव सिमरिया में अहले सुबह ही जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।हालांकि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उमड़ती भीड़ को रोकने के लिए तत्क्षण अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार सौरभ ने मंदिर कमेटी के लोगों से बात कर मंदिर के पट को बंद करा दिया।इस बाबत मंदिर न्यास समिति के सचिव मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि 26 जुलाई से सावन की पहली सोमवारी की शुरुआत हुई है।बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना के साथ-साथ जलाभिषेक करने के लिए बाबा भोलेनाथ के मंदिर में पहुँचते हैं।परन्तु कोरोना को लेकर पिछले बार से ही श्रद्धालु भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक नहीं कर पा रहे हैं।बताया कि मंदिर के पुजारी सरकारी पूजा के तौर सुबह 5 बजे भगवान शिव की पूजा अर्चना के साथ संध्या 7 बजे श्रृंगार पूजा करेगें।उन्होंने बताया कि श्रद्धालु सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मंदिर के बाहर ही पूजा अर्चना कर श्रद्धा निवेदित कर सकते हैं।