- तोक्‍यो में 32वें ओलिम्पिक खेलों का शुभारंभ सादगीपूर्ण समारोह के साथ हुआ। कोविड महामारी के कारण खेलों में एक साल का विलम्‍ब हुआ। - मुक्‍केबाज एम सी मेरीकॉम और पुरूष हॉकी टीम के कप्‍तान मनप्रीत सिंह भारतीय दल के ध्‍वजवाहक रहे। - राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 127 सदस्‍यीय भारतीय दल को शुभकामनाएं दीं। - लोकसभा और राज्‍यसभा, पेगासस जासूसी और अन्‍य मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के कारण दिनभर के लिए स्‍थगित। - कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा--कृषि कानून के मुद्दे पर किसान संघों के साथ सरकार सक्रियता से बातचीत करती रही है। - देशव्‍यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 42 करोड 34 लाख से अधिक टीके लगाये गये। स्‍वस्‍थ होने की दर 97 दशमलव तीन-छह प्रतिशत है। - महाराष्‍ट्र में भूस्‍खलन और वर्षा के कारण उनसठ लोगों की मौत। - डी.आर.डी.ओ. ने नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल का सफल परीक्षण किया। - राष्‍ट्रपति भवन और इसके संग्रहा‍लय परिसर पहली अगस्‍त से आम जनता के लिए फिर से खोला जाएगा। - श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा, साकरिया ने राजपक्षा को पवेलियन भेजा; अविष्का के साथ 109 रन की पार्टनरशिप