कहावत है कि जब सच्चे इरादे के साथ मेहनत की जाय तो सफलता आपके कदम चूमेगी।ठीक इसी तर्ज को जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड अंतर्गत छतियैनी गांव के एक साधारण शिक्षक की बेटी स्मृति ने बीपीएससी में 46 वां रैंक लाकर पहले प्रयास में ही बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफल हो कर सहायक अभियंता बनी है।स्मृति छतियैनी गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक श्री नंदन कुमार तथा प्रखंड लिपिक गीता कुमारी की पुञी है।स्मृति ने बीपीएससी में सफलता पाकर सहायक अभियंता बनी है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।