दरखा गांव में सुप्ता अवस्था में गिरा मिट्टी का मकान,बाल-बाल बचे दंपति।अलीगंज। प्रखंड क्षेत्र के दरखा गांव में बारिश के दौरान रविवार की सुप्ता अवस्था में मनोज राम के मिट्टी का मकान गिर गया। अचनाक सुप्ता अवस्था घर गिरने की आवाज होने पर बाल-बाल दंपति बचे।जानकारी के अनुसार मनोज राम रविवार की रात खाना खाकर सो गये थे ,तभी मिट्टी का मकान का आगे भाग गिरा।हलाकि बाल-बाल दंपति दुर्घटना होने से बच गये।बता दें कि प्रखंड क्षेत्र में एक सप्ताह से रूक रूककर हो रही बारिश से मिट्टी का मकान धराशायी हो रहा है। पीडित मनोज राम ने बताया कि लगातार बारिश होने से मिट्टी का मकान का दीवार में नमी हो गयी थी।इस कारण मिट्टी का मकान धराशायी हो गया।मकान गिरने से राशन,कपड़ा व खाना बनाने वाले बर्तन सब मलबे में दबकर नष्ट हो गया है।अब खाने के लिए भी मोहताज हो गये हैं। पीडित परिजनों ने सरकार से राशन व आवास योजना के तहत आवास देने की मांग किया है। घटना के बाद पीडित परिजनों को रहने के लिए इस बरसात में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।समाजसेवी सह अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना,नगीना चंद्रवंशी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से बेघर हुए पीडिता को इन्दिरा आवास योजना देने की मांग किया है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।