जमूई जिले अंतर्गत अलीगंज बाजार के युवक चंद्रदेव विश्वकर्मा ने वैशाली जिले के सिरसाराम राय (लालगंज) गांव की युवती प्रिया शर्मा से बिना दहेज की रचाई शादी। अलीगंज। ऐसे तो प्रेम विवाह और दहेज मुक्त या बड़े-बड़े स्टार होटलों में भव्य समारोह के साथ बार बालाओ के डान्स व डीजे की धुन व करकस आवाज व बारात की लंबी-लंबी काफिला के साथ शादी करने की बात सुने होंगे,लेकिन जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड के अलीगंज बाजार निवासी पंचदेव विश्वकर्मा के पुञ चंद्रदेव विश्वकर्मा और वैशाली जिले के सिरसाराम राय( लालगंज) गांव के डा राजेन्द्र शर्मा की पुञी प्रिया शर्मा के साथ बिना दहेज के वर वधु पक्ष के परिजनों के मौजूदगी में सादे समारोह में किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।