अभी जन्म लिये नन्ही बच्ची को 8 महीने ही हुए थे। कि भगवान ने उस मासूम की सर पिता को छीन लिया।अभी उस नन्ही फरिश्ता की अच्छी तरह से आंगन में किलकारियां भी नहीं गूंजी थी।अभी उसे क्या पता कि पिता-माता किसे कहते हैं।वही 22 वर्षीय पूजा देवी की अभी शादी के एक वर्ष ही पुरे हुए थे कि भगवान ने उसके सुहाग को ही छीन लिया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।