मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना एक महत्वपुर्ण योजना है जिसके अंतर्गत किसानों की खेत की मिट्टी की जाँच कर उन्हें मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध करवाया जाता है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें इस योजना की पूर्ण जानकारी...
मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना एक महत्वपुर्ण योजना है जिसके अंतर्गत किसानों की खेत की मिट्टी की जाँच कर उन्हें मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध करवाया जाता है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें इस योजना की पूर्ण जानकारी...
Comments
अमित कुमार सविता सिकन्दरा प्रखंड में सोमबार को सभी सरकारी विधालयो जिसमे प्राथमिक विद्यालय ,मध्य विधालय ,उच्च माध्यमिक विधालयो में सूबे के मुख्यमंत्री के हस्ताक्षरयुक्त संकल्प पत्र वाचन के साथ मनाया गया बिहार दिवस ! सभी विधालयो में संकल्प पत्र पढ़कर शिक्षक बच्चों को बिहार के महत्ता के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया ! आईये जानते है बिहार दिवस पर एक नजर --------------------------------- हमारा बिहार की स्थापना 22 मार्च 1912 को हुआ था ! बिहार का इतिहास गौरवशाली रहा है ! जब सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने 2005 में सत्ता संभाली ! संभालने के बाद 2008 में 22 मार्च को बिहार दिवस मनाने का इतिहासिक ऐलान किया गया ! तब से लेकर आज तक बिहार दिवस मनाने का प्रचलन दस्तूर रहा है ! इस बार के बिहार दिवस कोरेना के कारण काफी फीकी रही ! विधालयो व सरकारी भवनों को सजाया जाता था और तीन दिनों तक नामचीन कलाकारों के द्वारा बिहार दिवस महोत्सव के रूप में मनाया जाता था ! क्या कहते है संकुल समन्वयक ----------------------------------- संकुल संसाधन केंद्र महादेव सिमरिया के समन्वयक अमित कुमार सोनू ने बताया कि हमारे संकुलाधिन जितने भी विधालय है सभी विधालयो में मुख्यमंत्री का संकल्प पत्र पहुचाया गया और आज 22 मार्च को सभी बच्चों के उपस्थिति में शिक्षक द्वारा संकल्प पत्र पढ़कर मुख्यमंत्री के बातो को अमल में लाने के लिए प्रेरित किया गया ! इस मौके पर सभी शिक्षक व बच्चों में काफी उत्साह देखा गया !
March 22, 2021, 4:42 p.m. | Tags: autopub