सोनो प्रखंड मुख्यालय के समीप शनिवार को जिविका रोजगार सह मार्ग दर्शन मेला का आयोजन आदर्श मध्य विद्यालय सोनो के प्रांगण में प्रखंड विकास पदाधिकारी ममता प्रिया,जिला परियोजना प्रबंधक विक्रांत शंकर सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी सोनो सतेन्द्र कुमार,जिविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक पदाधिकारी तरुण कुमार समेत जिविका जिला पदाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया. वहीं मौके पर मुख्य अतिथि को बुके देखकर उन्हें सम्मानित भी किया गया. इस मौके पर उपस्थित जिविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक तरुण कुमार ने मैले में उपस्थिति जिविका समुह के द्वारा उन्होंने कहा कि इस मेले में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया, उन्होंने कहा कि प्रचार प्रसार के मध्यम से बेरोजगार नौजवानों की रोजगार की व्यवस्था की जा सकती है. जीविका समूह की माध्यम से ईमानदारी पूर्वक लोग अपनी समूह की देखरेख में कार्य करते हैं, तो लोग इसमें भी अपनी इनकम कर सकते हैं. आज नौजवान अपनी परिवार की भरण पोषण के लिए अपनी राज्य से दूसरी राज्य में नौकरी करने के लिए जाया करते हैं. आप सभी जीविका दीदी के माध्यम से इस समूह से जुड़ कर भी आप रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं.