देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री जी की मनायी गयी पूण्यतिथि। अलीगंज। प्रखंड के अलीगंज बाजार स्थित युवा शक्ति कार्यालय में युवा नेता महेश सिंह राणा की अध्यक्षता में सोमवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि मनायी गयी।सर्वप्रथम लोगों ने उनके चिञ पर पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया और उनकेबताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी सह अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी काफी सच्चे व इमानदार छवि के किसान नेता थे। वे देश के प्रधानमंत्री पद को भी सुशोभित किया।और जनहित को लेकर कई योजनाओं की शुरुआत करवाने में अहम योगदान दिया है। जो कभी भुलाया नहीं जा सकता है।कांग्रेस किसान सेल के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र पासवान उर्फ गुरु जी ने कहा कि वे किसान के हित के लिए कृत संकल्पित थे।और वे 9 जून 1964 को देश पीएम बने थे।और 1965 की जंग में पाकिस्तान को शिकसत दी थी। वे काफी मृदुल भाषी विचार के इमानदार नेता थे।एक उनके कहने पर देश के लाखों लोगों ने एक वक्त का खाना को छोड़ दिया था।किसान श्री धर्मेद्र कुशवाहा ने कहा कि शासञी जी ने जय जवान जय किसान का नारा देकर किसानों की आवाज को बुलंद किया था। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्यामसुन्दर सिंह,किसान श्री धर्मेद्र कुशवाहा, अशोक कुमार,विक्रम कुमार, वार्ड सदस्य उमेश यादव ,राजकुमार पासवान,नरेश यादव,जगदीश मांझी,चंद्रशेखर आजाद,परमेश्वर यादव,डा दिनेश कुमार के अलावे दर्जनो गणमान्य लोग मौजूद थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।