अलीगंज में मनाया गया पूर्व सांसद पप्पू यादव की 54 वीं वर्षगांठ । केक काटकर लोगों ने बाटी।अलीगंज। युवा नायक सह जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की 54 वीं वर्षगांठ अलीगंज बाजार स्थित युवा शक्ति कार्यालय में युवा नेता महेश सिंह राणा की अध्यक्षता में मनायी गयी।सर्व प्रथम लोगों ने केक काटकर लोगों के बीच वितरण किया।युवा नेता महेश सिंह राणा ने कहा कि युवा नायक पूर्व सांसद पप्पू यादव सदैव युवाओं एवं गरीब ,शोषित व दबे कुचलेव पिछडो की आवाज को बुलंद करने का काम किया है। और आज भी किसानों के मुद्दों पर लगातार उनका आन्दोलन जारी है।समाजसेवी शशिशेखर सिंह मुन्ना ने कहा कि पप्पू यादव सदैव गरीबों के रहनुमा है।और गरीबों के आवाज को विधानसभा से लेकर लोकसभा तक उनकी समस्याओं को पहुंचाने का काम करते रहे हैं। लोगों उनके 54 वीं वर्षगांठ पर स्वस्थ व दीर्घायु के साथ लंबी जीवन की कामना किया।मौके पर मौके पर किसान श्री धर्मेद्र कुशवाहा,श्यामसुन्दर सिंह,प्रो आनंदलाल पाठक ,अशोक चंद्रवंशी,परमेश्वर यादव,उमेश यादव,शंकर मिसञी,नगीना चंद्रवंशी ,चंद्रशेखर आजाद,कामेश्वर यादव,रविशंकर कुमार के अलावे दर्जनो गणमान्य लोग मौजूद थे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।