अलीगंज प्रखंड के कैथा पंचायत के धनार गांव में शनिवार को स्वतंञता सेनानी शिक्षाविद स्व बाबु रामधन सिंह की 35 वीं पूण्यतिथि आनंदी सिंह की अध्यक्षता में मनायी गयी। जबकि मंच संचालन पूर्व सरपंच सदयानारायण सिंह ने की। सर्व प्रथम लोगों ने उनके चिञ पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।