अभी बिहार का माहौल काफी खुशनुमा है। वातावरण में आनंद ही आनंद है और हर कोई व्यस्त है। मुफ्त में पानी न पिलानें वाला होटल एक कागज की पर्ची के बल पर भरपेट भोजन करा रहा है। पेट्रोल की धधकती कीमत के कारण घर के कोनें में चुपचाप खड़ी मोटरसाइकिल में भी पर्ची के सहारे भर टंकी पेट्रोल भराकर लोग फर्राटे से सड़कों पर दौड़ रहे हैं।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।