शादी के बाद दहेज लोभी पति द्वारा पैसे के खातिर एक विवाहिता का धोखे से मातृत्व हक छीन लेने का मामला सामने आया है।इस बाबत पीडि़ता ने रविवार को जमुई थाने में पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।दर्ज प्राथमिकी में थाना क्षेत्र के चारण गांव निवासी वीरेंद्र पासवान की पुत्री पीड़िता प्रियंका कुमारी ने बताया कि हिन्दू रीतिरिवाज के अनुसार उसकी शादी एक वर्ष पूर्व 8 जुलाई 2019 को जमुई के इकेरिया निवासी वासुदेव पासवान के पुत्र धर्मवीर पासवान के साथ हुई थी।शादी के बाद से पैसे को लेकर प्रायः पति के अलावा सास ससुर एवं गोतनी व भैसुर के द्वारा मारपीट के साथ प्रताड़ित करते आ रहे थे।इसी बीच मैं गर्भवती हो गई।तत्पश्चात 11 फरवरी 2020 को मेरे पति,सास ससुर एवं अन्य ससुरालियों ने मिलकर बेरहमी पूर्वक मारपीट की।जिससे गर्भपात हो गया।मेरे पिता को किसी जानकारी मिली और मुझे चिकित्सक के पास ले गए।तब जाकर मेरी जानें बच सकी।पुनः गर्भवती होने के उपरांत दहेज लोभी पति एवं सास,ननद व गोतनी ने मिलकर पिटाई कर लात घुसे से पेट में कई बार मारा।जिससे रक्तस्राव अधिक होने से मेरे गर्भ में पल रहे 6 माह के बच्ची की मौत हो गई।वहीं घर से बाहर निकाल दिया गया।इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष ज्ञान भारती ने कहा कि पीड़िता द्वारा आवेदन दिया गया।प्राथमिकी दर्ज की गई है।शीघ्र ही दहेजलोभी पति एवं अन्य ससुरालियों की गिरफ्तारी की जाएगी।सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें।