कोदवरिया पंचायत के वर्तमान मुखिया पारो देवी के पति गुजर यादव की अज्ञात अपराधियों ने बम से मार की हत्या।अलीगंज। मंगलवार को जमुई जिले अंतर्गत अलीगंज प्रखंड के कोदवरिया पंचायत के निवर्तमान मुखिया पारो देवी के पति राजेश यादव उर्फ गुजर यादव की अज्ञात अपराधियों ने बम मारकर उसकी हत्या कर दिया। बताया जाता है कि कि गूजर यादव भलुआना का रहने वाला था।और वह मंगलवार की अहले 6 बजे अपने दो सहयोगियों के साथ पुराने घर से बजरंगवली के समीप बना नये मकान में आ रहा था।तभी पहले से घात लगाये तीन चार की संख्या में नकाबपोश अज्ञातअपराधियों ने घेरने की कोशिश की जिस पर वह भागने लगा।और अपराधियों ने उसके पीठ पर बम से प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गया। घटना के बाद मृतक के परिजन काफी आक्रोशित हैं। काफी मशक्कत के बाद पुलिस आक्रोशित परिजनों को समझाकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है।