बिहार राज्य के जमुई से संजीत कुमार ने मोबाईल वाणी के माध्यम से जानकारी दिया कि भक्तों में महाशिवरात्रि को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। महाशिवरात्रि के दिन हरणेश्वर धाम मंदिर मे शाम होते ही दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़नी शुरू हो जाती है। मुख्य आकर्षण का केंद्र यहां की झांकी है ,जो उपर टोला होते हुए मंदिर तक आती है। मंदिर के पुजारी जी ने बताया कि आज महाशिवरात्रि उत्सव मनाया जाएगा। जिसमें सर्वसिद्धियोग बन रहा है। इसलिए इस बार महोत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाएगा। कल्व के सदस्य गोरेलाल तांती, संजीत ठाकुर, पवन कुमार, सचिन कुमार, तथा मुशाहेब तांती, ने बताया कि रात्री के 9 बजे मंदिर प्रांगण मे शिव बरात ढोल-बाजे, भूत-प्रेत,श्रद्धालु एवं भक्तगण के साथ गांव भ्रमण करते हुए आयेगी। इसके साथ ही अखंड रामधुन का भी आयोजन किया जा रहा है जो लगातार 24 घंटे तक चलने के बाद शनिवार को समाप्त होगी।