राज्य बिहार के जमुई जिला, प्रखंड सिकंदरा से ज्योति कुमारी जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रही है कि हमारे जीवन में दोस्त की भूमिका बहुत अनमोल होता है, जिसे हम शब्दों में शायद ही बंया कर सकते है । हमारे दोस्त हर परस्थिति में हमारे साथ रहते है। हम अपने दोस्तों से सभी बातें साझा कर सकते है वे हमे अपने जीवन में कभी अकेलापन महसूस होने नहीं देते है। हमारे जीवन में दोस्तों की एक अहम भूमिका होती है, अतः हमे अपने जीवन में दोस्त के महत्व को समझना चाहिए और इस अटूट रिश्ते को कभी टूटने या कमजोर होने नहीं होने देना चाहिए।