जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड से, नितीश कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि इस बार मैट्रिक की परीक्षा नए पैटर्न पर ओएमआर सीट के सहयोग से आयोजित होगा। इसे लेकर मंगलवार को शहर के प्लस टू हाईस्कूल प्रांगण में शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ट्रेनर संजय कुमार, नवल कुमार, प्रकाश कुमार ने शिक्षकों को ओएमआर सीट भरने को लेकर पूरी जानकारी दी। प्रशिक्षकों ने बताया कि आपको अपने-अपने विद्यालय के छात्रों को पूरी जानकारी देनी है इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 50 अंक के वस्तुनिष्ट प्रश्न, 30 अंक के लघु स्तरीय प्रश्न और 20 दीर्घ स्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद ¨सह ने बताया कि जिले के 500 माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों को प्रशिक्षण देना है। पहले चरण के तहत मंगलवार को 220 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। सभी विद्यार्थियों को हर हाल में ओएमआर सीट भरने व पैटर्न की जानकारी होनी चाहिए। डीपीओ माध्यमिक काशी लाल पासवान ने कहा कि जिले के बच्चे को परीक्षा देने में परेशानी न हो इसके लिए शिक्षक पूरी तरह बच्चों को प्रशिक्षित करें, साथ ही ये भी बताया कि इस वर्ष 40 हजार 372 छात्र परीक्षा में भाग लेंगे।