बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से दीपक कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से ईंट भट्टे में काम करती महिला मज़दूर चमेली जी से साक्षात्कार ले रहे है,जिसमे चमेली जी का कहना है कि ये 20 - 25 सालों से ईंट भट्टे पर काम कर रही है। ये सुबह जल्दी उठकर खाना बनाकर अपने पति के साथ ईंट भट्टे में काम करने जाती है। एक दिन में ये 600-700 ईंटे बनाती है। कहीं और काम नहीं मिलता है, इसलिए इन्हे ईंट भट्टे में ही काम करना पड़ता है।