जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड से, विजय कुमार सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि, आज आधुनिकता का युग है। आज माध्यम वर्ग के लोग हो या निम्न वर्ग के, सभी आज स्मार्ट फ़ोन स्तेमाल कर रहे है। हर हाथ में फ़ोन ने अपनी जगह बना ली है। बच्चे अपने से बड़े लोगो का फ़ोन लेकर गाने एवं वीडियो देखना आरंभ करते है, और धीरे-धीरे वे वीडियो गेम्स में अपनी जगह बना लेते है, जिससे बच्चो को स्मार्ट फ़ोन की आदत लग जाती है। अक्सर यह देखा जाता है कि, दिनभर वीडियोगेम से चिपके रहने वाले बच्चों में सामान्य बच्चों की अपेक्षा चिड़चिड़ापन व गुस्सैल प्रवृत्ति अधिक पाई जाती है। माँ-बाप अपने बच्चो को वीडियोगेम थमा देते हैं, जो उनके स्वभाव को ओर अधिक उग्र हो जाता हैं, साथ ही कई बिमारियों की चपेट में भी आ जाते है। बच्चो की पढ़ाई-लिखाई अपनी जगह है, लेकिन आज के इस दौर में उसकी अहमियत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इसलिए माँ-बाप अपने बच्चो को स्मार्ट फ़ोन कम मात्रा में उपयोग करने दे।